....

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारे 40 स्टार प्रचारक


भोपाल। भाजपा के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने स्टार प्रचारों में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत 40 बड़े नेताओं को शामिल किया है. स्टार प्रचारों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक का नाम शामिल है.



सचिन पायलट और कन्हैया कुमार भी स्टार प्रचारक

स्टार प्रचारों में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल शामिल हैं। कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री अरुण यादव, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट, युवा नेता कन्हैया कुमार को भी मध्य प्रदेश में स्टार प्रचारक बनाया है।


स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को भी जगह दी गई है, लेकिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह का नाम शामिल नहीं है.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment