....

सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा- मैं भारत आकर बेहद खुश हूं, G-20 सम्मेलन के लिए दी भारत को बधाई


 नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के बाद भी भारत के बेहद खास मेहमान इस समय दिल्ली में हैं। आज उनका राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। जी हां, वह कोई और नहीं सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद हैं। 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। इसमें द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। दरअसल, जी20 समिट की समाप्ति के बाद प्रिंस सलमान इस समय भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। सऊदी युवराज का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। 

सके बाद बिन सलमान ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं भारत आकर बहुत खुश हूं। मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं।’ सऊदी नेता ने कहा कि शिखर सम्मेलन में की गई घोषणाओं से दुनिया को फायदा होगा।

 


उन्होंने कहा, ‘हम दोनों देशों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे।’ सऊदी प्रिंस और पीएम मोदी की गर्मजोशी भरी मुलाकात की तस्वीरें पाकिस्तान को चुभ रही होंगी।

 दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम बहुल देशों को अपने ज्यादा करीब समझने की गलतफहमी पाले हुए हैं।सऊदी अरब पश्चिम एशिया में भारत के प्रमुख रणनीतिक साझेदारों में से एक है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में शानदार वृद्धि देखी गई है। दोनों पक्ष अपनी सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

 तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने दिसंबर 2020 में सऊदी अरब का दौरा किया था, जो 13 लाख से अधिक सैनिकों की क्षमता वाली मजबूत सेना के प्रमुख द्वारा महत्वपूर्ण खाड़ी देश की पहली यात्रा थी। तब से दोनों पक्षों के उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों ने एक-दूसरे के देश के कई दौरे किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत के दौरान कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्थिरता और कल्याण के लिए अहम है। 

सऊदी अरब को भारत के सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक बताते हुए मोदी ने कहा कि बदलते वक्त के साथ दोनों देश अपने संबंधों में नए आयाम जोड़ रहे हैं। मोदी और बिन सलमान ने भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment