....

PM Modi ने कहा- संत रविदास के सम्मान में देश और मप्र में संस्थाओं के नामकरण


सागर : 12 अगस्त | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बनारस में जहां संत रविदास की जन्म-स्थली के सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है, वहीं मध्य प्रदेश में भी इस दिशा में अच्छा कार्य हो रहा है। भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क गोविंदपुरा का नामकरण संत रविदास के नाम पर किया गया है।

 सागर में संत रविदास के जीवन और शिक्षा को प्रदर्शित करने वाले संग्रहालय का निर्माण भी इस शृंखला में महत्वपूर्ण कदम है। मध्य प्रदेश में के कमलापति नाम पर रेलवे स्टेशन और टंट्या मामा के नाम पर पातालपानी रेलवे स्टेशन का नामकरण किया गया। इसी तरह बाबा साहब डा. आंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थों का विकास हो रहा है।

 संत रविदास सहित बलिदानियों और महात्माओं की शिक्षाएं इन स्थानों के माध्यम से समाज को एकजुट रखेंगी। सरकार ने ऐसे महापुरुषों के सम्मान का पूरा ध्यान रखा है।दो सड़क परियोजना की आधारशिला रखी, रेल परियोजना का किया शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इनमें दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण के पूरा होने को चिन्हित करने वाली परियोजना का ई-लोकार्पण किया।

 दो हजार 475 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना, राजस्थान के कोटा और बारां जिले तथा मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है।अतिरिक्त रेल लाइन बेहतर परिवहन के लिए क्षमता में वृद्धि करेगी और इस मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधार करने में भी मदद करेगी।

 प्रधानमंत्री ने एक हजार 580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें मोरीकोरी- विदिशा- हिनोतिया को जोड़ने वाली चार लेन की सड़क परियोजना और हिनोतिया को मेहलुवा से जोड़ने वाली सड़क परियोजना शामिल है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बुंदेलखंड की इस भूमि पर संत रविदास के स्मारक स्थल के शिलान्यास की नींव प्रधानमंत्री ने ऐसे समय रखी है, जब आजादी के 75 वर्ष हुए हैं। अमृत काल में हमारा दायित्व है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं,अतीत से सबक भी लें।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment