लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी से यूपी चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में गए दारा सिंह चौहान (Dara singh chouhan) की घर वापसी हो गई है। जनवरी 2022 में योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था।
समाजवादी पार्टी ने उन्हें घोसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर घोसी सीट पर जीत दर्ज की।
हालांकि, पिछले दिनों में सपा से वे नाराजगी जता चुके थे। यूपी नगर निकाय चुनाव के बाद से दारा सिंह चौहान को लेकर कयासों का दौर लग रहा था।
आखिरकार, उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया। इसके बाद घोसी विधानसभा सीट के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया।
सोमवार को दारा सिंह चौहान ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। इसके बाद भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दारा सिंह चौहान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे। उन्होंने दारा सिंह चौहान का एक बार फिर पार्टी में स्वागत किया।
0 comments:
Post a Comment