....

10 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे रेत ट्रक आनर्स एसोशिएशन



शासन द्वारा निर्धारित रायल्टी से तीन गुना ज्यादा दर से बसूल रहे है ठेकेदार, 



भोपाल, रेत ट्रक आनर्स एसोशिएशन द्वारा आज अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कोकता स्थित  परिवहन कार्यालय के समझ एक विशाल वैठक कर प्रेस वार्ता कर एसोशिएशन के प्रमुख आजाद सिंह ठाकुर एवं रामू शिवहरे ने वताया कि शासन द्वारा जो रेत की दर निर्धारित की गई है उससे कई गुना ज्यादा ठेकेदारों द्वारा अवैध तरीके के वसूली की जा रही है |  जिसके चलते शासन को करोड़ो रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है |श्री शिवहरे ने ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो दरे निर्धारित की गई उसके अनुसार 10 टायर बाले डंपर पर 8640 रु यानि 360 रु धन मीटर / 12 टायर डंपर बाले 10 हजार रु एवं 16 टायर पर 12900 रुपए है जवकि ठेकेदारों द्वारा वर्तमान में 10 टायर पर 19 हजार 6 सौ और 15 हजार भराई दी जा रही है साथ ही 12 टायर डंपर पर 23 हजार रु रायल्टी और 21 हजार भराई देना पड़ रही है एवं 16 टायर ट्रक डंपर पर 35 हजार रु और 26 हजार रु अतिरिक्त देना पड़ रहे है  इन सवके चलते हमारी सरकार से मांग है कि 10 टायर डंपर पर यानि 700 फिट रेत 15 हजार रु रायल्टी 12 टायर डंपर 23 हजार रु भराई सहित रायल्टी तथा 16 टायर पर 27 हजार 6 सौ रुपए भराई सहित रायल्टी निर्धारित की जाये |कई वार खनिज मंत्री म.प्र. शासन से मिलने का समय माँगा गया परन्तु हमें समय नही दिया गया अगर 24 घंटे में हमारी मांगे नही मानी गई तो रेत ट्रक आनर्स एसोशिएशन द्वारा 10 जुलाई 2023 से अश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी इसकी जवावदारी शासन प्रशासन एवं ठेकेदारों की होगी |रेत  के रेट निर्धारित कर ठेकेदारों द्वारा की जा रही तानाशाही से वचा जा सके और निर्माण कार्यो में आ रही रूकावट से आम नागरिको को लाभ हो सके |

        अगर हमारी मांगे मान ली जाती है तो सीधे सीधे सरकार को करोड़ो के राजस्व की वचत हो सकती है | और आम नागरिक को भी 15 से 20 हजार रुपए कम में एक डंपर रेत उपलव्ध हो सकती है जो आज वर्तमान में एक डंपर रेत की कीमत 60 हजार रुपए विक रही है | वह 40 हजार रुपए तक मिलने लगेगी |

इस अवसर पर आशिम खान,  रंजीत सिंह  ठाकुर,शेरू भाई, विक्रम मीणा, किशोर आडवाणी, कैलाश चौहान, संजय सिंह ठाकुर,  सहित सैकड़ो ट्रक आनर्स एसोशिएशन के सदस्य उपस्थित थे |

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment