....

मप्र की जूनियर मह‍िला हाकी टीम सम्‍मानित, खेलमंत्री ने 12 लाख की प्रोत्‍साहन राशि दी


भोपाल। मप्र की जूनियर हाकी टीम को राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप जीतने का पुरस्‍कार मिल गया है। खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पूरी टीम को 11 लाख 80 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। टीम की सभी 18 खिलाडियों को 50-50 हजार, मुख्य कोच को एक लाख, दो सहायक कोच को 50-50 हजार तथा चार सपोर्ट स्टाफ को 20-20 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।

यह सम्मान कार्यक्रम राजधानी के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि मप्र की महिला हाकी टीम ने 13वीं हाकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में झारखंड को 1-0 से हराकर चैंपियन बनी थी। मप्र की टीम ने पूल-ई में अपने पहले मैच में पुडुचेरी को 25-0 से, जम्मू-कश्मीर को 21-0 से और क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को 7-1 से, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 9-0 से हराकर फाइनल का सफर तय किया था।

मप्र टीम इस प्रकार है
योगिता वर्मा, निरूपमा देवी, प्रियंका यादव, आश्रिता ठाकुर, रितयाना साहू, भूमिक्षा साहू, याशिका भदौरिया, सोनिया कुमरे, ज्योति सिंह, लवदीप कौर, गुरमैल कौर, परनीति कौर, सोनिया देवी, सोनम, कार्तिका कश्यप, रितिका विश्वकर्मा, सलीनी अली व विशाखा लिखितकर।

मुख्य कोच परमजीत सिंह, सहायक कोच नेहा रावत व वंदना उइके।
मैनेजर रैना यादव, फिजियोथेरेपिस्ट उमेश कुमार, साइकोलाजिस्ट भावना चौहान व स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग एक्पर्ट विजय विग्नेश।

पुरुष टीम को भी किया था सम्मानित
मप्र की जूनियर हाकी टीम को भी इसी तरह प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया था। मंगलवार को मुख्य कोच व पूरी टीम के सदस्यों से खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुलाकात की और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment