....

NEHA SINGH : भोजपुरी गायिका नेहा राठौर ने अब गाया 'एमपी में का बा'


 भोपाल :  भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह अपना एक नया पैरोडी गीत लेकर आई हैं, जिसके बोल हैं- 'एमपी में का बा'। इस वीडियो गीत के जरिए उन्‍होंने मप्र की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

नेहा राठौर ने सीधी पेशाब कांड, आदिवासी उत्‍पीड़न, पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, व्‍यापमं घोटाला और महाकाल लोक में भ्रष्‍टाचार, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर सीएम शिवराज को घेरा है।

 इससे पहले नेहा राठौर इसी तर्ज पर 'यूपी में का बा' और 'बिहार में का बा' जैसे गीतों को गाकर वहां की प्रदेश सरकारों पर निशाना साध चुकी हैंनेहा सिंह राठौर ने अपने इस नए वीडियो में मप्र में लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए महीना देने, लेकिन उन्‍हें रोजगार न मिलने को लेकर भी सीएम शिवराज पर तंज कसा है। साथ ही प्रदेश पर बढ़ते कर्ज का लेकर भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।

उनका यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता इसे हवा देने में लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमल नाथ और ने भी नेहा के इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि 'मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की ज़ुबानी, मध्यप्रदेश की सच्ची कहानी।' वहीं दिग्‍विजय सिंह ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'एमपी में का भा' भोजपुरी में अवश्य सुनें। २ मिनट में एमपी की बदहाली भ्रष्टाचार समझ जाएंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नेहा राठौर ने सीधी पेशाब कांड को लेकर एक आपत्‍तिजनक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्‍होंने आरोपित को आरएसएस के गणवेश में दिखाया था। इसको लेकर उनके खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाना समेत इंदौर व कुछ अन्‍य शहरों में एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment