....

राज्य वनसेवा परीक्षा का रिजल्ट आज, स्कोर कार्ड भी होंगे डाउनलोड


इंदौर| राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परिणाम शुक्रवार को जारी होगा। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 का रिजल्ट तो बुधवार को ही जारी कर दिया था। वनसेवा और राज्यसेवा परीक्षा साथ ही आयोजित होती है। एक परीक्षा के नतीजे जारी कर दूसरी के रोके जाने से अभ्यर्थियों के मन में संदेह पैदा हो रहा है।


पीएससी ने स्पष्ट किया कि वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को आयोग की वेबसाइट पर दिखने लगेगा। आयोग के अनुसार, वनसेवा परीक्षा का नतीजा रोकने की खास वजह सिर्फ पदों की गणना को जांचना था। दरअसल, पीएससी ओबीसी आरक्षण के लंबित विवाद के चलते रिजल्ट को 87 प्रतिशत की मुख्य सूची और 13 प्रतिशत की प्रावधिक सूची में बांट कर घोषित कर रहा है। वनसेवा में 87 और 13 प्रतिशत की इस गणना में संशय और पदों की संख्या को जांचने के लिए रिजल्ट में देरी हो रही है। इस बीच राज्यसेवा का परिणाम तैयार था, ऐसे में उसे जारी कर दिया गया।

आज से देख सकेंगे स्कोर कार्ड

आयोग वनसेवा और राज्यसेवा परीक्षा-2022 के रिजल्ट के पहले अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड भी जारी करता है। इस बार स्कोर कार्ड भी जारी नहीं किया गया था। आयोग ने गुरुवार शाम सूचना जारी कर दी कि शुक्रवार से स्कोर कार्ड वेबसाइट पर दिखने लगेंगे। जिन अभ्यर्थियों को अपनी ओएमआर शीट की प्रति चाहिए, वे भी 50 रुपये का शुल्क चुकाकर इसे आनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment