....

बदहाल पाकिस्तान, IMF को आठ अरब डॉलर के विदेशी कर्ज भुगतान का दिया आश्वासन


 पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को अपने विदेशी कर्जों के भुगतान के लिए एक वित्तपोषण योजना सौंपी है। पाकिस्तान सरकार ने आईएमएफ को बाहरी भुगतान करने के लिए छह अरब डॉलर के बजाय आठ अरब डॉलर का प्रबंध करने की जानकारी दी है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचारपत्र ने कहा है कि वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आईएमएफ ने पाकिस्तान से बाहरी भुगतान के लिए छह अरब डॉलर का आश्वासन मांगा था। 

पाकिस्तान सरकार और आईएमएफ के बीच 29 जून को एक समझौता हुआ था। इसके तहत महीनों तक चली बातचीत के बाद अर्थव्यवस्था में तीन अरब डॉलर की आपात व्यवस्था किए जाने पर सहमति बनी थी।

सूत्रों के मुताबिक, आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की 12 जुलाई की बैठक में पाकिस्तान के लिए आर्थिक ऋण समझौते की समीक्षा की जाएगी। 

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान को चीन 3.5 अरब डॉलर उपलब्ध कराएगा जिसमें से इस्लामाबाद दो अरब डॉलर जमा रखेगा। सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात क्रमश: दो अरब डॉलर और एक अरब डॉलर देंगे।

 पाकिस्तान को विश्व बैंक 50 करोड़ डॉलर देगा और इसके अतिरिक्त एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक से उसे 25 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment