अशोकनगर: राज्य शासन की तरफ से कुछ दिनों पहले कलेक्टर्स का तबादला किया गया है। इसके बाद अशोकनगर जिले के नए कलेक्टर ने अपना काम संभाल लिया है। बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद वह बाबुओं के दफ्तर में जब पहुंचे तो एक पोस्टर देखकर हैरान रह गए। उस पोस्टर पर लिखा था कि रातों रात लखपति बन जाओ। इस पर कलेक्टर ने उनसे पूछा कि आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं क्या.?
मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का है, जहां पर जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने पदभार ग्रहण किया है। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट की समस्त विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाबुओं के कक्ष में जब कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां रखी अलमारी पर लगा पोस्टर देख हैरान हो गए।
इसके बाद कलेक्टर ने उसे पढ़ने के लिए अपना चश्मा जेब से निकाला और उसे ध्यान से पढ़ा।इस पर लिखा था कि रातों-रात लखपति बन जाओ, जिसके बाद ड्यूटी पर उपस्थित बाबू से कलेक्टर ने पूछा कि आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं क्या? जिसके बाद बाबू ने कहा कि नहीं सर। यह पोस्टर लोगों को ठगी से बचाने के लिए लगाया गया था।
आजकल सोशल मीडिया और लोगों को लालच में लेकर के ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बैनर के नीचे यह भी लिखा हुआ था कि कभी ऐसा होता है क्या..? इस बैनर के माध्यम से आम लोगों के साथ हो रही ठगी को लेकर जागरूक करना था। कलेक्टर जब निरीक्षण करने पहुंचे तो उनकी नजर इस पोस्टर पर पड़ी और उन पर लिखी लखपति बनने की लाइन उन्हें हैरान कर गए।
0 comments:
Post a Comment