....

वैनगंगा में 12वीं की छात्रा बही, खोजने में लगी SDERF





सिवनी|  शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में अध्ययनरत कक्षा 12वीं की छात्रा तेज वर्षा से उफनते नाले में पैर फिसलने से बह गई। मौके पर एसडीइआरएफ (SDERF) की टीम व लखनवाड़ा पुलिस शनिवार सुबह से वैनगंगा नदी में बही छात्रा को तलाशने में जुट गई हैं। जानकारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, सिवनी विधायक दिनेश राय, कलेक्टर क्षितिज सिंघल भी मौके पर पहुंचे गए। ग्रामीणों की उपस्थिति में होमगार्ड के प्रशिक्षित जवान खोजने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बहाव तेज होने के कारण बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है।

रात आठ बजे तक पानी कम होने का किया इंतजार

लखनवाड़ा पुलिस के अनुसार सरगापुर निवासी कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्रा साक्षी सनोड़िया अपनी सहपाठी के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से शाम को घर वापस लौट रही थी। तेज वर्षा के कारण लखनवाड़ा-सरगापुर के बीच संगई गांव के पास रपटे के ऊपर से वैनगंगा नदी में आई बाढ़ का पानी बह रहा था, इसके कम होने का छात्राओं ने इंतज़ार किया। रात करीब 8 बजे वैनगंगा नदी पर बने रपटा को पार करते समय दोनों छात्राओं का पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी के साथ बह गई। एक छात्रा तैरना जानती थी और वह संभल गई। परंतु साक्षी पानी के तेज बहाव के कारण बह गई।एसडीइआरएफ व पुलिस दल दोनों मिलकर वैनगंगा में बही छात्रा साक्षी को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे हुआ घटनाक्रम

लखनवाड़ा थाना में पदस्थ एसआइ टीएस सैयाम ने बताया कि उत्कृष्ट स्कूल भैरोगंज में अध्ययनरत साक्षी सरगापुर निवासी रोज सायकिल से स्कूल आती है।14 जुलाई को साक्षी अपनी सहेली ऋतु सनोडिया के साथ स्कूल से छुट्टी होने के बाद सरगापुर गांव वापस लौट रही थी। तेज वर्षा के कारण सरगापुर वैनगंगा पुल में बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था।इसलिए दोनों छात्राओं ने बाढ़ के पानी का काम होने का रात आठ बजे तक इंतजार किया।पानी कम होने पर सायकिल खड़ी कर छात्राओं ने रपटे को पार करने का प्रयास किया। पानी का तेज बहाव होने से साक्षी बाढ के पानी में बह गई उसकी सहेली ऋतु सनोडिया भी पानी में बह रही थी। लेकिन गांव के सुग्रीव यादव ने दौड़कर ऋतु को बचा लिया। जबकि साक्षी पानी में बह गई, जिसकी तलाश की जा रही हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment