....

लैंडस्लाइड की वजह से लेह हिमाचल बॉर्डर पर तीन दिन से फंसे शिवपुरी के 12 तीर्थयात्री


शिवपुरी| लेह हिमाचल बॉर्डर पर शिवपुरी के १२ यात्री फंस गए,सभी यात्री अमरनाथ की यात्रा कर लेह मनाली होते हुए शिवपुरी आ रहे थे। तभी रास्ते में लेह मनाली बॉर्डर सरचु टॉप बरालचाला के पास 15 हज़ार फुट पर बर्फबारी और लैंडस्लाइड होने से रास्ता बंद हो जाने से फंस गए। ये सभी यात्री तीन दिन से फसे हुए है।

ये सभी यात्री जिस ढावे से राशन ले रहे थे उसका भी राशन ख़त्म होने लगा है। ये यात्री मनाली से 180 किमी पहले फसे है। मनाली में भी अधिक बारिश होने से कई सड़क टूट गई है और कई पुल बह गए है। लेह तरफ़ वापस जाने बाला रास्ता भी बर्फ़बारी होने से रुक गया है। यात्री अनिल शर्मा ने बताया कि यहां पीआरओ का कहना है की अभी 4 दिन और इंतज़ार करना पड़ सकता है। लगातार हो रही बारिश से परेशानी और बड़ती जा रही है। फंसे यात्रियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शासन प्रशासन से मदद की मांग की है। शिवपुरी के अनिल शर्मा अन्नी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष, पारम सिंह रावत पूर्व जनपद अध्यक्ष, रोहित मिश्रा, ट्विंकल जोशी, लकी रावत, कृष्णा खंडेलवाल, विनोद रावत, शिवम् गुप्ता, मयंक जैन, लाखन रावत, सुमित श्रीवास्तव, पवन धाकड़ आदि वहां फसे हुए हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment