....

Film Adipurush: आदिपुरुष फ‍िल्‍म का विरोध, मुंडन कराकर टाकीज पर जड़ा ताला


अशोकनगर : अशोकनगर के विवेक टाकीज में आदिपुरुष फिल्म का सनातनी युवाओं ने जमकर विरोध किया। सोमवार की शाम जब टाकीज में आखिरी शो के लिए दर्शकों का आना शुरू हो गया था तभी युवाओं ने पहुंचकर वहां नारेबाजी करते हुए बैनर पोस्टरों को हटाना शुरू कर दिया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने टाकीज में टिकिट लेकर बैठे दर्शकों के हाथ जोड़कर उनको वापस कराया और फिर टाकीज पर ताला जड़ दिया। मंगलवार को भी टाकीज में आदिपुरुष के सभी शो बंद रहे।

प्रदेश में वैसे तो आदिपुरुष फिल्म अधिकांश शहरों के टाकीजों में लग चुकी है, लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को लेकर जिस तरह से फिल्म बनाई है उसका सनातनी समाज में विरोध होना शुरू हो गया है।

इस विरोध की चिंगारी सोमवार को अशोकनगर टाकीज में उठते हुए देखी गई जब करीब आधा सैकड़ा से अधिक युवा जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा बबलू यादव के नेतृत्व में विवेक टाकीज पहुंचे।

जहां आखिरी शो शुरू होने से पहले पहुंचकर नारेबाजी करते हुए युवाओं ने फिल्म के पोस्टर बैनर हटा दिए। इसके बाद अंदर जो दर्शक आ चुके थे उनके हाथ जोड़कर जो टिकिट खरीदे उनको वापस कराए। फिर टाकीज प्रबंधन को इस फिल्म को न दिखाने की अपील करते हुए टाकीज के मेेन गेट पर ताला जड़ दिया। इसका असर मंगलवार को भी रहा।

 युवाओं की चेतावनी को लेकर टाकीज में सभी शो बंद रहे।युवाओं में आक्रोश इतना था कि मौके पर ही टाकीज गेट पर बैठकर तीन युवाओं ने मुंडन करा दिया। इस दौरान युवा भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए नजर आए।

टाकीज में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने स्पष्ट लहजे में टाकीज प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिल्म चालू की तो इसके दुष्परिणाम उठाना पड़ेंगे। युवाओं ने कहा कि सनातन संस्कृति पर प्रहार करती हुई मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को लेकर बनाई फिल्म आदिपुरुष के अलावा इस तरह की कोई भी फिल्म शहर में चलने नहीं दी जाएगी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment