....

योग व्यक्ति को सकारात्मकता और नई ऊर्जा प्रदान करता है:शिवराज


भोपाल, 20 जून/  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्यामला हिल्स स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (एनसीईआरटी) में चल रहे राष्ट्रीय योग ओलंपियाड-2023 में शामिल हुए। उन्होंने वहाँ चंपा के 5 पौधे रोपे। श्री चौहान ने 'वसुधैव कुटुम्बकम्' के लिए योग थीम पर हो रहे राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में भाग ले रहे विद्यार्थियों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के विकास और जगत के कल्याण के लिए योग आवश्यक है। योग, व्यक्ति को सकारात्मकता और नई ऊर्जा प्रदान करता है। हम जो सोचते हैं वह शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा से करने की क्षमता योग से प्राप्त होती है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्राचार्य प्रो. जयदीप मंडल और विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय तथा एनसीईआरटी द्वारा 18 से 20 जून तक राष्ट्रीय योग ओलंपियाड आयोजित किया गया।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment