....

मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधि तेज, भोपाल में दिखाई देगा असर


भोपाल। प्रदेश में प्री मानसूनी गतिविधि तेज हो गई है। राजधानी भोपाल में इसका सबसे तेज दिखाई दिया। पिछले 24 घंटे के दौरान रतलाम में 4.6 और दतिया में 3.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को 25 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है।

इन जिलों में दिखेगा बिपरजॉय का असर

मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों में बारिश हो सकती है। पश्चिम उत्तर मध्य प्रदेश के में भारी बारिश होने की भी आसार है। वहीं, विपरजॉय तूफान का असर प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, चंबल और ग्वालियर संभाग में देखने को मिलेगा। राजगढ़, रायसेन, भोपाल, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भी तूफान के कारण बारिश होने का अनुमान है।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment