....

इंदौर के स्टार्टअप को इंवेस्टर्स समिट से मिलेगी गति

जनवरी में होने जा रही इंवेस्टर्स समिट से बड़ी आइटी कंपनियों और उद्योगों को तो लाभ मिलेगा ही, शहर के स्टार्टअप को भी गति मिलेगी। समिट में देश-विदेश के कई उद्योगों के दिग्गज आ रहे हैं, जो कई स्टार्टअप को फंडिंग कर चुके हैं। समिट में निवेशकों और स्टार्टअप संचालकों के बीच चर्चा होगी। इनमें बेहतर नवाचार वाले आइडिया और उत्पाद की जानकारी दी जाएगी। इससे संभावनाएं बनी हुई है कि स्टार्टअप को भी अच्छी फंडिंग मिल सकती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंदौर के उत्पादों को पहचान मिल सकती है। 2021 से अब तक शहर के स्टार्टअप को 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग मिल चुकी है।


शहर में तीन वर्ष पहले करीब 300 स्टार्टअप थे। इनमें से ज्यादा फूड और सर्विस क्षेत्र के थे, लेकिन अब संख्या 700 हो गई है। इनमें आइटी, शिक्षा, ग्रीन एनर्जी, ईकोफ्रेंडली डिस्पोजल, कृषि, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों के हैं। स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर शहर में ही कई उत्पाद तैयार हो रहे हैं। इनकी मांग विदेशों तक बन गई है। शहर में स्टार्टअप को तकनीक और फंडिंग उपलब्ध कराने के लिए इंक्यूबेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ गई है। पहले विजय नगर क्षेत्र में एक ही इंक्यूबेशन सेंटर हुआ करता था, लेकिन अब एआइसीटीएसएल, आइआइटी इंदौर, एसजीएसआइटीएस, आरआरकैट और कई शिक्षण संस्थानों में अलग से ये स्थापित हुए हैं।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment