....

रेलवे ने न्यूनतम किराया दोगुना किया, पड़ेगा गरीब यात्रियों पर असर

नयी दिल्ली !   रेलवे ने ईएमयू/डीएमयू/पैंसेजर गाड़ियाें में द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित टिकट का न्यूनतम किराया दोगुना कर दिया है, जिसका सीधा असर गरीब यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे ने यह निर्णय प्लेटफॉर्म पर भीड़ रोकने के नाम पर लिया है जो 20 नवंबर से प्रभावी होने जा रहा है। अभी ईएमयू/डीएमयू/पैसेंजर गाड़ियों का न्यूनतम किराया पांच रुपये है जो शुक्रवार से दस रुपये हो जाएगा। हालाँकि यह निर्णय मुंबई, कोलकाता एवं चेन्नई की महानगरीय सेवाओं पर लागू नहीं होगा। लेकिन दिल्ली क्षेत्र में चलने वाली ईएमयू/डीएमयू एवं पैसेंजर गाड़ियों के महानगरीय सेवा परिभाषित नहीं होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दैनिक यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना होगा। रेलवे ने 12 नवंबर को टिकट के रद्दीकरण प्रभारों में भी दोगुनी वृद्धि की थी तथा 15 तारीख से स्वच्छ भारत उपकर लागू होने से प्रथम श्रेणी एवं वातानुकूलित श्रेणियों के किराये में 0.15 प्रतिशत की वृद्धि की है। रेल मंत्रालय ने आज यहाँ बताया कि चूँकि बजट में प्लेटफाॅर्म टिकट का दाम पांच रुपये से बढ़ाकर दस रुपये कर दिया गया था। इससे प्लेटफॉर्म पर जाने वाले बहुत से लोग प्लेटफाॅर्म टिकट लेने की बजाय न्यूनतम दूरी का यात्रा टिकट लेकर जाने लगे जो पाँच रुपये का है। इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हाेने लगा। रेल मंत्रालय के अनुसार इसी विसंगति को रोकने के लिये 20 नवंबर से गैर महानगरीय सेवाओं के लिये साधारण श्रेणी का न्यूनतम किराया पाँच रुपये से बढ़ाकर प्लेटफॉर्म टिकट के बराबर दस रुपये कर दिया गया है। रेलवे ने उम्मीद जतायी है कि इससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। हालाँकि रेल मंत्रालय के अधिकारियों के पास इस बात का कोई ठोस जवाब नहीं था कि मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में अगर यात्री महानगरीय सेवाआें के टिकट का ऐसा ही इस्तेमाल करे तो उसे कैसे रोका जाएगा।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment