....

Google ने अपने लोगो में किए बड़े बदलाव, जानिए लोगो का सफरनामा

हाल ही में गूगल ने ऐल्फाबेट का ऐलान किया था जो अब गूगल की पैरेंट कंपनी है. अब गूगल का वर्ल्ड फेमस लोगो लगभग पूरी तरह बदल गया है और आज से गूगल का लोगो व आइकन नए रंगबिरंगे अंदाज में देखने को मिलेगा. गूगल लोगो के G को खास रूप से डिजाइन किया गया है ताकि शॉर्ट फॉर्म में इस्तेमाल किया जा सके.
आइए हम गूगल के अलग अलग लोगो के साथ आपको गूगल लोगो का इतिहास बताते हैं.
1997 : यहीं से गूगल की शुरुआत हुई थी. तब आपका गूगल सिर्फ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए ही सर्च इंजन का काम करता था. इसे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने बनाया था.
1998 : इस लोगो को एक फ्री ऑनलाइन एडिटिंग वेबसाइट GIMP की मदद से सर्गेई ब्रिन ने डिजाइन किया था. इस वेबसाइट पर आप भी अपना लोगो डिजाइन कर सकते हैं.


1999 : याहू सर्च इंजन के बढ़ते क्रेज को मद्देनजर रखते हुए गूगल के फाउंडर्स ने भी याहू लोगो के लोगो जैसा लोगो के आखिर में विस्मयादिबोधक चिह्न (exclamation mark) रखा और गूगल के रंगों को आैर गहरा कर के पेश किया. गूगल के फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने पहली बार इस लोगो को स्टेन्फोर्ड युनिवर्सिटी में बतौर ग्रेजुएट प्रोजेक्ट इस्तेमाल किया था.

1999-2010: इस लोगो को गूगल के फाउंडर ने नहीं बल्कि एक डिजाइनर रूथ केडर ने डिजाइन किया. इसमें शैडो इफेक्ट का यूज किया गया और साधारण रखना बेहतर समझा. साथ ही विस्मयादिबोधक चिह्न भी हटा लिया गया.

2010-2013: इस लोगो में कुछ खास बदलाव तो नहीं किया गया पर लोगो से शैडो इफेक्ट हटा कर और शार्प कर दिया गया.

2013-2015: इस बार गूगल का लोगो फ्लैट कर दिया गया. पहले के लोगो में शब्दों में उभार था जिसे खत्म कर दिया गया साथ ही कलर को भी थोड़ा हल्का कर दिया गया ताकि लोगो दूर से भी साफ दिखे.


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment