....

प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने भोपाल में होगा तीन दिवसीय ट्रेवल मार्ट का आयोजन

भोपाल। आगामी 16 से 18 अक्टूबर तक तीन दिवसीय ट्रेवल मार्ट का आयोजन भोपाल में होगा। इसमें देश और विदेश के टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल राइटर, ट्रेवल मीडिया के प्रतिनिधियों सहित 200 ट्रेवल एजेंट्स हिस्सा लेंगे। इस आयोजन के कई दूरगामी फायदे होंगे, जो प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के काम आएंगे।

यह जानकारी शनिवार को मीडिया को देते हुए पर्यटन राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा ने बताया कि मप्र राज्य पर्यटन निगम की ओर से किए जाने वाले इस आयोजन में 15 से 20 अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने गत दिवस प्रदेश को मिले छह पुरस्कारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जो पुरस्कार मिले वे इस प्रकार हैं।

- पर्यटकों के लिए उत्तम सुविधाओं वाले बेस्ट स्टेट का सेकंड पुरस्कार।
- बेस्ट टूरिस्ट फ्रेंडली रेलवे स्टेशन का पुरस्कार हबीबगंज स्टेशन।
- भोपाल के सैर सपाटा को मोस्ट इनोवेटिव एंड यूनिक टूरिज्म प्रोजेक्ट का पुरस्कार।
- वेस्ट मेंटेन्ड मोनूमेंट का पुरस्कार भोजपुर के शिव मंदिर को।
- वेस्ट सिविक मैनेजमेंट का पुरस्कार महेश्वर।
- वेस्ट हेरिटेज सिटी का पुरस्कार ग्वालियर को।

आधे पुरस्कार मिले
श्री पटवा ने इस दौरान बताया कि देशव्यापी 12 में से 6 पुरस्कार इस बार मप्र को मिले हैं। जबकि पिछले साल यह संख्या मात्र तीन थी। इस तरह तीन पुरस्कार ज्यादा मिले। हालांकि पर्यटकों के लिए उत्तम सुविधाओं वाले प्रदेश का पहला पुरस्कार पिछले साल मिला था पर इस बार दूसरा ही मिल सका है।

पर्यटन दिवस पर होंगे कार्यक्रम
मंत्री ने बताया कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, पचमढ़ी, खजुराहो आदि स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक व पर्यटक उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment