एमपी में जारी बारिश का कहर, कई जिलों का सड़क संपर्क टूटा
एमपी में एक बार फिर बारिश ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है. पिछले दो दिन से
लगातार हो रही बारिश ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
निर्मित कर दिए हैं. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
राजगढ़ जिले में भारी बारिश की वजह से कुशलपुरा डेम के तीन गेट खोल दिए गए.
इससे दूधी नदी में बाढ़ आ गई. दूधी नदी आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे स्थित पुल
से सात फीट ऊपर बह रही है. शुक्रवार को इस बाढ़ में दो लोगों के बह जाने की भी सूचना है.
उफान पर नदियां, कई जिलों का टूटा संपर्क
विदिशा, रायसेन, शाजापुर, हरदा, बैतूल और सीहोर जिलों में भी गुरुवार से ही तेज बारिश हो रही है इससे नर्मदा, बेतवा, शिप्रा, चंबल सहित राज्य की अधिकांश नदियां उफान पर हैं.
विदिशा में जोरदार बारिश के कारण बेतवा नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. नदी के किनारे स्थित कई मंदिर आधे डूब चुके हैं. विदिशा-अशोकनगर का सड़क संपर्क टूट गया है. इसी के साथ देवास-कानपुर नेशनल हाइवे 146 भी बंद हो गया है.
कौड़ी नदी का पानी भी पुल के ऊपर से बह रहा है इससे रायसेन का सड़क संपर्क विदिशा, सांची से टूट चुका है. बरेली के पास घोघरा नदी के बढ़े जलस्तर से भी बाढ़ के हालात हैं. इससे कई इलाकों का सड़क संपर्क बरेली से टूट गया है.
इसी के साथ भोपाल और होशंगाबाद का भी सड़क संपर्क अब तक टूटा हुआ है. ढाबला की खाल भी उफान पर होने से आगर-उज्जैन मार्ग छह घंटे तक बंद रहा. बैतूल में सूखा नदी में बाढ़ की वजह से एनएच 69 को बंद करना पड़ा है.
विदिशा, रायसेन, शाजापुर, हरदा, बैतूल और सीहोर जिलों में भी गुरुवार से ही तेज बारिश हो रही है इससे नर्मदा, बेतवा, शिप्रा, चंबल सहित राज्य की अधिकांश नदियां उफान पर हैं.
विदिशा में जोरदार बारिश के कारण बेतवा नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. नदी के किनारे स्थित कई मंदिर आधे डूब चुके हैं. विदिशा-अशोकनगर का सड़क संपर्क टूट गया है. इसी के साथ देवास-कानपुर नेशनल हाइवे 146 भी बंद हो गया है.
कौड़ी नदी का पानी भी पुल के ऊपर से बह रहा है इससे रायसेन का सड़क संपर्क विदिशा, सांची से टूट चुका है. बरेली के पास घोघरा नदी के बढ़े जलस्तर से भी बाढ़ के हालात हैं. इससे कई इलाकों का सड़क संपर्क बरेली से टूट गया है.
इसी के साथ भोपाल और होशंगाबाद का भी सड़क संपर्क अब तक टूटा हुआ है. ढाबला की खाल भी उफान पर होने से आगर-उज्जैन मार्ग छह घंटे तक बंद रहा. बैतूल में सूखा नदी में बाढ़ की वजह से एनएच 69 को बंद करना पड़ा है.
0 comments:
Post a Comment