....

किसान के जहर पीने मामले में, CM कमलनाथ ने दिए जांच के निर्देश

भोपाल : भोपाल के बेहटा में बिजली कनेक्शन कटने से दुखी किसान अवधनारायण सिसोदिया के जहरीला पदार्थ पीने मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच के निर्देश दिए हैं।
 मामले में भोपाल कलेक्टर को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। साथ ही बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को बिजली संबंधी शिकायतें गंभीरता से लेने की हिदायत दी गई है।
बैरागढ़ के नजदीक स्थित ग्राम बेहटा के किसान सिसोदिया ने जहर पी लिया था। वे बिजली कनेक्शन कटने से दुखी बताए जा रहे थे।
मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं कि पूरे मामले की जांच हो। जांच में यह देखा जाए कि पीड़ित किसान की सुनवाई हुई या नहीं। क्या किसान का बिजली बिल अधिक आया या उसे जानबूझकर परेशान किया गया। जांच में सभी बिंदुओं को शामिल करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मामले में किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है या कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि प्रदेशभर में कहीं भी किसी आम नागरिक एवं किसान का अधिक बिजली बिल संबंधी शिकायत का निराकरण करें। किसान या आमजन को अधिक बिजली बिल को लेकर बिजली दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़ें।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment