....

Brussels बम धमाके में लापता इंजी.राघवेंद्र की मौत, चेन्नई लाया जाएगा पार्थिव शरीर

ब्रसेल्स.   बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए बम धमाके के बाद लापता भारतीय इंजीनियर राघवेंद्र गणेशन की मौत हो गई है। ब्रसेल्स में इंडियन एम्बेसडर मंजीव सिंह पुरी ने इसे कन्फर्म किया है।

 बता दें कि राघवेंद्र आईटी कंपनी इन्फोसिस के लिए काम करते थे। उन्होंने ब्लास्ट से करीब एक घंटा पहले मां से बात की थी। 

बेल्जियम अथॉरिटीज द्वारा कराए गए डीएनए टेस्ट के बाद कन्फर्म हुआ कि हादसे में मारे गए लापता इंजीनियर राघवेंद्र ही हैं। राघवेंद्र के पार्थिव शरीर को आज एम्सटर्डम से चेन्नई लाया जाएगा। फिलहाल राघवेंद्र के माता-पिता और भाई बेल्जियम में ही हैं।

एम्बेसी में सेकंड सेक्रेटरी अजय अग्रवाल के मुताबिक, 'बेल्जियम में मेडिकल आइडेंटिफिकेशन की प्रोसेस काफी सख्त हैं। नए टेस्ट के बाद ही राघवेंद्र की पहचान हुई थी। इसके अलावा कई अन्य फैक्टर्स भी थे जिनसे राघवेंद्र की पहचान में मदद मिली।'
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment