....

धौनी दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर : मोंगिया

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी के मिडास टच खोने को लेकर हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने कहा कि अभी भी वह दुनिया में सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप तक तो उन्हें कप्तान रहना चाहिये.
बतौर बल्लेबाज और कप्तान खराब फार्म के कारण आलोचना झेल रहे धौनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कल इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 92 रन की नाबाद पारी खेली. मोंगिया ने कहा ,‘‘ मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान तभी अच्छा होगा, जब टीम अच्छी होगी. यदि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है तो आप कप्तान को कसूरवार ठहराना शुरु कर देते हैं. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसकी 50 से अधिक की औसत इसकी गवाही देती है.
'' उन्होंने कहा ,‘‘ बतौर बल्लेबाज वह शानदार रहा है और कई साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मुझे समझ में नहीं आता कि उसकी आलोचना क्यो हो रही है.'' पूर्व विकेटकीपर ने कहा ,‘‘ एडम गिलक्रिस्ट के संन्यास लेने के बाद हमारे पास धौनी है जो बेहतरीन है. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटोन डिकाक और एबी डिविलियर्स (टी20 में) भी बेहतरीन है लेकिन विश्व क्रिकेट में इस समय धौनी सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं.'' मोंगिया ने यह भी कहा कि सीमित ओवरों की कप्तानी के लिये धौनी से बेहतर भारत में इस समय कोई नहीं है. 
मोंगिया ने कहा ,‘‘ यह कहना मुश्किल है कि अभी धौनी के भीतर कितना क्रिकेट बाकी है. वह खुद ही तय कर सकता है कि कब तक खेलेगा. मुझे लगता है कि कम से कम टी20 विश्व कप तक तो वह खेल ही सकता है. हमें उसे संन्यास का फैसला खुद करने का सम्मान देना चाहिये.
'' धौनी के विकल्प के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि रिधिमान साहा और नमन ओझा अच्छे विकल्प हैं लेकिन वह राबिन उथप्पा से ज्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें वनडे और टी20 में धौनी का विकल्प खोजना होगा. टेस्ट मैचों के लिये रिधिमान साहा है. नमन ओझा को मौका मिला और उसने प्रभावित किया. भारत ए के लिये भी वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. राबिन उथप्पा जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके वरना वह टी20 और वनडे में सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. मैं उसका कायल हूं.''
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment