....

3300 डॉक्टर 13 मेडिकल कॉलेजों के इस्तीफा देंगे, 9 जनवरी को करेंगे बड़ा आंदोलन



भोपाल ! वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर 13 मेडिकल कॉलेजों के 3300 सीनियर डॉक्टर डीन को इस्तीफा सौंपेंगे। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के 310 डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर इस्तीफा सौंप दिया था। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यह आंदोलन अब तेज हो गया है। डॉक्टर इसके बाद 9 जनवरी से काम बंद कर देंगे। ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के 300 मेडिकल शिक्षकों ने संभागीय कमिश्नर एमबी ओझा और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के 200 शिक्षकों ने डीन को इस्तीफा सौंपा है। 
मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि 9 जनवरी 2020 से मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा शिक्षक अपने त्यागपत्र सौंप देंगे और काम बंद हड़ताल करेंगे। ग्वालियर के करीब 300 चिकित्सा शिक्षकों ने अपने त्याग पत्र पर हस्ताक्षर कर कमिश्नर बीएम ओझा और डीन इस्तीफा सौंप दिया। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की मांगों का समर्थन कर दिया है। उनका कहना है कि अनुपस्थिति में कोई मार्गदर्शन ना होने के कारण काम न कर पाने की अपनी मजबूरी से शासन को अवगत करा दिया है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment