भारत में HP के दो AI लैपटॉप लॉन्च, यूजर्स को मिलेंगे शानदार फीचर्स
भारत में HP में दो नए एआई लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इन दो नए लैपटॉप के नाम HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X है। इससे कंपनी की लैपटॉप की रेंज भारत में बढ़ गई है।
इन दोनों लैपटॉप में कंपनी Copilot+ की सुविधा दे रही है। ये HP के पहले लैपटॉप हैं, जिसमें यह सुविधा दी गई है। ग्राहकों को लैपटॉप में Snapdragon X Elite प्रोसेसर और डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU)6 मिलेगा।
आपको लैपटॉप HP Elitebook Ultra 1,69,934 रुपये में मिलेगा।
यह लैपटॉप एटमॉस्फेरिक ब्लू कलर में मार्केट में उतारा गया है।
कंपनी ने लैपटॉप HP OmniBook X की कीमत 1,39,999 रुपये रखी है।
यह लैपटॉप मेटियोर सिल्वर रंग कलर में मार्केट में उतारा गया है।
यह लैपटॉप आपको HP World Stores और HP Online Stores से खरीदें।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment