....

MP : सिंघार-दिग्विजय विवाद मामले में अनुशासन समिति अगले सप्ताह तक दे सकती है रिपोर्ट

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वन मंत्री उमंग सिंघार के बीच चल रहे विवाद के मामले में एके एंटनी की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति अगले सप्ताह तक कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। अपने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को बताया कि दिग्विजय और सिंघार के बीच चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की।

 मुलाकात के बाद सिंघार का विषय एके एंटनी की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह अनुशासन समिति अगले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंपेगी।’’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या सार्वजनिक रूप से दिग्विजय के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए सिंघार पर गाज गिर सकती है, तो इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एंटनी पर निर्भर है कि वह इस विवाद को कैसे लेते हैं और इस पर क्या निष्कर्ष निकालते हैं।

 सिंघार ने हाल ही में दिग्विजय पर ब्लैकमेलर, ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाने और अवैध रेत खनन जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह मिलने आएंगे तो वह उन्हें कड़वी चाय पिलाएंगे। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के नेता अनुशासन में रहें। भाजपा को कोई मौका न दें। सिंघार की कड़वी चाय पिलाने के जवाब में दिग्विजय ने सिर्फ इतना ही कहा कि ‘मुझे डायबिटीज नहीं है और मैं मीठी चाय पीता हूं।’
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment