....

JEE main result april 2019: शुभान बने ऑल इंडिया टॉपर, 24 छात्रों को मिले पूरे 100 अंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन द्वितीय चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है। दिल्ली के शुभान श्रीवास्तव ने देशभर में टॉप किया है। वहीं अविनाश भारद्वाज बिहार स्टेट टॉपर हैं। 

टॉपर होने के बावजूद अभिनव 100 परसेंटाइल रैंक लाने वाले 24 छात्रों की सूची में जगह नहीं बना पाए हैं। देशभर में कर्नाटक के केविन मार्टिन दूसरे, मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा तीसरे और पंजाब के जयेश सिंगला चौथे स्थान पर हैं। 

जेईई मेन 2019 की रैंकिंग में कुल 24 छात्रों ने 100 फीसदी परसेंटाइल हासिल किया है। इसमें पंजाब के जयेश सिंगला, हरियाणा के धुव्र मरवाह व जितेंद्र कुमार यादव, उत्तर प्रदेश के नमन गुप्ता व हिमांशु गौरव सिंह को 100 पर्सेंटाइल मिला है। इसी रैंकिंग के आधार 2 लाख 45 हजार छात्रों को आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

 जिन अभ्यिर्थियों ने यह परीक्षा दी है वे एनटीए की वेबसाइट www.jeemain.nic.in या जेईई की आधिकारिक र अपना परिणाम देख सकते हैं। एनटीए ने जेईई मेन पेपर- 1 और पेपर- 2 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।  

कॉमन रैंक कट ऑफ 89.75 परसेंटाइल जारी लिस्ट के अनुसार सामान्य छात्रों के लिए कॉमन रैंक कट ऑफ 89.75, कमजोर आयवर्ग के लिए 78.21, ओबीसी के लिए 74.31, एससी के लिए 54.01, एसटी के लिए 44.33, दिव्यांग के लिए 0.113 परसेंट कटऑफ है। इसमें पास हुए छात्र अगले महीने होनेवाली एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 

एनटीए द्वारा पहली बार जेईई मेन की परीक्षा दो बार ली गई है। इस परीक्षा में कुल 11 लाख, 47 हजार 125 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 6 लाख 86 हजार 386 छात्र दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे। उसमें से 6 लाख, 8 हजार, 440 हजार छात्र दोनों बार की परीक्षा में शामिल हुए। बिहार के अलग-अलग कोचिंग संस्थानों ने अपने छात्रों के अच्छे रिजल्ट का दावा किया है। 

अभयानंद सुपर-30 से कुल 23 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी और सभी इसमें सफल हुए हैं। संस्थान के निदेशक अभयानंद ने उनके यहां के सत्यम कुमार को ओवरऑल में 560वां और कमजोर आयवर्ग में 38वां रैंक मिला है। उसने गणित में 100 परसेंटाइल और ओवरऑल में 99.959 पसरेंटाइल हासिल किया है। वहीं मेंटर्स एडुसर्व के पवन कुमार ने 331 वां रैंक हासिल किया है। उसने 99.965 परसेंटाइल हासिल किया है।

 जनवरी और अप्रैल की परीक्षा में शामिल हुए 6 लाख 8 हजार 440 छात्रों में से 2 लाख 97 हजार 932 छात्रों ने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार लाया है। जेईई मेन की परीक्षा देशभर के 267 शहरों के 470 केंद्रों पर ली गई थी जिसमें से 9 शहर विदेश के हैं। 

एनटीए ने नेशनल टॉपर की सूची के साथ-साथ पहली बार स्टेट टॉपर की सूची भी जारी की है। इसमें आकाश सोलंकी हिमाचल प्रदेश, अमन यादव जम्मू कश्मीर, द्रव्याह मरवाह हरियाणा, दिशांक जिंदल चंडीगढ़, जयेश सिंगला पंजाब, प्रतीक टिंबरवाल उत्तराखंड, हिमांशु गौरव सिंह उत्तर प्रदेश प्रदेश के टॉपर बने है। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment