....

दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी ISIS सरगना बगदादी मारा गया

मोसुल : दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी मारा गया है. 
सीरियन आब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने आज कहा कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के शीर्ष सदस्यों ने उसके सामने संगठन के प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की मौत की पुष्टि की है.
 निगरानी समूह के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, दायेर एज्जोर प्रांत में मौजूद आईएस के शीर्ष स्तर के कमांडरों ने ऑब्जर्वेटरी से इस्लामिक स्टेट समूह के अमीर अबु बकर अल बगदादी की मौत की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा, हमें इसके बारे में आज पता चला, लेकिन यह नहीं पता है कि उसकी मौत कब और कैसे हुई.
 पूर्वी सीरिया का दायेर एज्जोर प्रांत का अधिकतर हिस्सा आईएस के कब्जे में है जबकि समूह देश में और पड़ोसी देश इराक में दूसरी जगहों पर अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र खो रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी बगदादी के मारे जाने की खबरें आती रही हैं.
इसी साल जून में रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि बगदादी और आइएस के 300 आतंकी हवाई हमले में मारे गए हैं. यह हमला सीरिया में मई में हुआ था. हालाकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई थी.
बगदादी ने जून 2014 में खुद को खलीफा घोषि‍त किया था. उसने इराक के शहर मोसुल से ही अपनी सल्‍तनत का ऐलान किया था और फिर सीरिया पर कब्‍जे की तरफ बढ़ा था. बगदादी अमेरिका की मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्‍ट में शामिल है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment