....

प्रदेश में चलती रहेंगी कल्याणकारी योजनाएं : मुख्यमंत्री

सीहोर : अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के बुदनी विकासखण्ड के तीर्थस्थल बांद्राभान में मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजनांतर्गत 232 कन्याओं का विवाह तथा एक कन्या का निकाह कराया गया।
 कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शा‍मिल हुए। सीएम ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में कल्‍याणकारी योजनाएं चलती रहेंगी।
शिवराज ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना,मुख्मंत्री कन्यादान योजना आदि के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि ये सदैव चलती रहें।
श्री चौहान ने कहा कि सभी नववधुओं को स्मार्ट फोन के लिए तीन-तीन हजार रुपये के चैक पृथक से दिये जाएंगे।
कार्यक्रम को जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह तथा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत ने भी संबोधित किया।
 इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जन्मभूमि न्यास स्वामी आत्मानंद सरस्वती आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment