....

pathankot : आतंकी हमले की पाक JIT करेगी जांच

पठानकोट आतंकी हमले की जांच को लेकर भारत आई पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) मंगलवार सुबह दिल्‍ली से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची। वहां से जेआईटी के सदस्यों को बुलेट प्रूफ वाहनों से पठानकोट ले जाया जा रहा है।

पाक जांच टीम पर पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों और भारत में उनके सदस्यों के जरिए हमले की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस को पाक जेआईटी के सदस्यों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

जेआईटी में आईएसआई के एक सदस्य के शामिल किए जाने का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है। आप मंगलवार दोपहर पठानकोट में विरोध प्रदर्शन करेगी। मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जानकरी दी।

इससे पहले पाकिस्तान और भारत के जांच अधिकारियों ने सोमवार को मुलाकात की, हालांकि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तानी जांच टीम को वायुसेना अड्डे में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment