....

नॉर्थ कोरिया की धमकी- न्यूयॉर्क को हाइड्रोजन बम से उड़ा देंगे

सिओल. नॉर्थ कोरिया, साउथ कोरिया और यूएस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नॉर्थ कोरिया ने रविवार को न्यूयॉर्क का दिल कहे जाने वाले मैनहट्टन को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे पहले साउथ कोरियाई आर्मी के साथ अमेरिका की मिलिट्री एक्सरसाइज को लेकर नॉर्थ कोरिया पहले से ही खफा है। इसी एक्सरसाइज के दौरान नॉर्थ कोरिया का एक सबमरीन भी लापता हो गया है।

 इसी साल जनवरी में नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया।  वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के ऑफिशियल मीडिया DPRK ने रविवार को कहा, ''हमारा हाइड्रोजन बम सोवियत यूनियन द्वारा बनाए गए हाइड्रोजन बम से कहीं ज्यादा बड़ा और पावरफुल है। 

अगर इसे बैलिस्टिक मिसाइल से छोड़ा जाए तो यह न्यूयॉर्क के मैनहट्टन को तबाह कर देगा। सभी लोग तुरंत मारे जाएंगे और पूरा शहर पल भर में खाक में मिल जाएगा। न्यूक्लियर साइंटिस्ट चो होंग सेकंड के हवाले से नॉर्थ कोरिया ने यह दावा किया है। नॉर्थ कोरिया ने अपने एटम और हाइड्रोजन बम यांगयोन न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर में बनाए। इसे नॉर्थ कोरिया और यूएसएसआर (अब रूस) के बीच 1950 में हुई डील के बाद 1964 में बनाया गया था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment